Maruti Swift LXI: देश की बहु चर्चित ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्केट में स्विफ्ट का नया वरियेंट को लॉच किया है,जो यह maruti Swift LXI के नाम से यह जाना जा सकेगा,यह कार में काफी बेहतरीन लग्जरी फीचर और बेहतरीन लुक के साथ इस कार को पेश किया गया है,जो इस कार को फ्रेंडली बजट के साथ मार्केट में पेश किया गया है।
Maruti Swift LXI car फीचर्स
Maruti Swift LXI कार में शनादार तगड़े फीचर्स नजर आ सकते है,जो कार में साइट कट एलॉय व्हील,टच स्क्रीन डिस्प्ले,360° डिग्री कैमरा,इंटरनेट कनेक्टिविटी,इंस्ट्रूमेंट कंसोल,स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल,वायरलेस चार्जर,फोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स इस कार में देखने को नजर आ सकते है।
Maruti Swift LXI इंजन
Maruti Swift LXI मॉडल कार में बेहद ही शानदार परफॉमेंस वाला इंजन देखने को नजर आ सकता है,जो इस कार में 1194 सीसी का इंजन नजर आ सकता है,जो अच्छी खासा पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है।
Maruti Swift LXI कीमत
Maruti Swift LXI मॉडल कार के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू बताई जाती है।