TVS Jupiter 2024: मार्केट में स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा देखने को नजर आ जाती है,जो एक्टिवा स्कूटर का क्रेज काफी ज्यादा देखने को नजर आ जाता है,तो वही भारतीय बाजार में स्कूटर की डिमांड देख TVS कम्पनी ने भी अपना शानदार परफॉमेंस वाला स्कूटर को पेश किया जो यह स्कूटर TVS Jupiter 2024 के नाम से जाना जाता है,जाने TVS Jupiter 2024 के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
TVS Jupiter 2024 इंजन पॉवर
TVS Jupiter 2024 के माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर में 60kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ जाता है,वही इस स्कूटर में इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर में 109.7 सीसी का एयर कूल सिंगल सिलेंडर देखने को नजर आ जाता है,वही यह स्कूटर में 7.9पीएस 7500 आरपीएम तक का पावर और 8.8एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह स्कूटर का इंजन सक्षम हो जाता है।
TVS Jupiter 2024 कीमत
TVS Jupiter 2024 के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर की मार्केट में कीमत 70 हजार रुपए से 90 हजार रूपए के बीच बताई जाती है।
ऐसे खरीदी यह स्कूटर 25 हजार में
TVS Jupiter 2024 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत काफी ज्यादा होती है और ऐसे में हर किसी का बजट इतना नहीं हो पाता जिस कारण से यह स्कूटर को ओएलएक्स में लिस्ट किया गया है,जो यह 2015 मॉडल स्कूटर है और एक स्कूटर 27,000km तक चली है,जो यह स्कूटर की कीमत 25,000 रुपए बताई जाती है।