Ola S1 Pro Gen 2 Details : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा एक्टिवा में महज 18 लीटर बूट स्पेस (डिक्की) है, जो इस क्लास में सबसे अधिक मानी जाती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने बूट स्पेस के मामले में नई मिसाल कायम की है। यकीन मानिए, ये एक्टिवा से लगभग दोगुनी बूट स्पेस के साथ मिल रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ई-स्कूटर की तलाश में हैं, जिसमें सामान रखने की खूब जगह हो तो यह लिस्ट आपके लिए ही है.
जेन 2 ओला एसा
भले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का लाइनअप अब जनरेशन 2 प्लेटफॉर्म पर है लेकिन इसमें बूट स्पेस को ज्यादा जगह नहीं मिल पाई है। यहां 34 लीटर बूट स्पेस दी जा रही है जबकि जेनरेशन वन में 36 लीटर बूट स्पेस दी जा रही थी। वैसे बता दें कि ओला स्कूटर्स ने ही सबसे पहले इतनी ज्यादा जगह बूट स्पेस में ऑफर की थी।
Ola S1 Pro Gen 2 रेंज और स्पीड
रेंज और स्पीड को लेकर ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 195 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।