Renault Duster: Renault Duster कार की भारतीय बाजार में आज के समय में भी काफी डिमांड देखने को नजर आ जाती है,जो की यह अगर आप भी यह गाड़ी के काफी शौकीन है और यह काफी पसंद करते है,तो यह कार के संबंध में अच्छी डील ले कर आए है,जो यह 10 लाख के आस पास कीमत नजर आ जाती है,जो आप इस कार को महज 2.51 लाख रुपए में ही खरीद सकते है।
Renault Duster इंजन
Renault Duster इंजन के बारे में बात की जाए तो इस गाड़ी में 1330 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है,जो 84 बीएचपी की पावर और 142 एनएम तक की टर्क जनरेट करने में यह बाइक सक्षम हो जाती है,और यह गाड़ी में 20kmpL तक की इस कार में माइलेज देखने को नजर आ जाती है।
Renault Duster कीमत
Renault Duster की कीमत के बारे में बात की जाए तो यह भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपए शुरुआती कीमत जो की 16 लाख रुपए तक टॉप मॉडल की कीमत बताई जाती है,जो की यह सेकंड हैंड कार के बारे में बात करने जा रहे है,जो यह 2013 पेट्रोल मॉडल है, जो यह Renault Duster ki दिल्ली शहर में कार hub डीलरशिप के माध्यम से 2.51 लाख रुपए में खरीद सकते है।