Renault Triber: भारतीय बाजार में नए अवतार के साथ तहलका मचाने आ रही Renault की नई कार जो यह Renault Triber के नाम से जानी जा सकेगी,यह कार में काफी दमदार और बेहतरीन फीचर्स के साथ इस कार का डिजाइन लुक बेहद ही शानदार और आकर्षक लुक के साथ यह कार देखने को नजर आ सकेगी,और इस कार में काफी पावर फुल दमदार इंजन भी देखने को नजर आ सकेगा।
Renault Triber फीचर्स
Renault Triber कार में फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में ट्रेक्शन कंट्रोल,स्टेयरिंग माउंटेड म्यूजिक कंट्रोल,इंजन स्टार्ट/ स्टॉप पुश बटन,टायर प्रेशर मॉनिटर,रियर व्यू कैमरा,चार एयर बैग,फोन कैंट्रिल,सेंट्रल कंसोल, ईबीडी,एबीएस,पार्किंग सेंसर जैसे और अन्य फीचर्स इस Renault Triber कार में देखने को नजर आ सकेगे।
Renault Triber कार इंजन पॉवर
Renault Triber कार में इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर नेचुरली इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो 72 हॉर्स पावर और 96 न्यूटन मीटर टर्क जनरेट करने में यह कार का इंजन सक्षम हो जाता है,और इस कार में 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह कार देखने को नजर आ जाता है।
Renault Triber कार कीमत
Renault Triber कार के कीमत के बारे में बात की जाए तो कार की मार्केट में कीमत 12 लाख रुपए के आस पास बताई जाती है।