अगर आपके भी में में विचार बन रहा है,की रॉयल एनफील्ड की बुलट मोटर साइकिल खरीदे लेकिन बजट के कारण आप अपने सपनो की बाइक न खरीद पा रहे हो तो आज बताने जा रहा हु बहुत ही सस्ते दाम में अप कैसे अपने सपनो की मोटर साइकिल बुलेट खरीद को केबल 1.1 लाख रुपए में रॉयल एनफील्ड बुलेट बसे मॉडल खरीद सकते है,जाने पूरी जानकारी के बारे में।
जबरदस्त परफॉमेंस
रॉयल एनफील्ड बुलेट बेस मॉडल में एयर कूल सिंगल सिलेंडर 346 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है, जो 19.1 बीएचपी की पॉवर और 28एनएम तक टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम होता है,इसमें काफी जबरदस्त इंजन के कारण यह बाइक काफी अच्छी परफोमस देखने को मिल जाती है।
आरामदायक राइडिंग
रॉयल एनफील्ड बुलेट बेस मॉडल में राइडिंग लुक के साथ डिजाइन किया गया है,जो की इस बाइक में सिंगल सीट के पीछे बैठ कर सवारी करने वालें व्यक्ति के लिए ग्रैब रेल्स देखने को मिल जाता है,इस बाइक में चौड़ा हैडलॉवर काफी अच्छा कंट्रोलिंग पावर देता है।
कीमत
रॉयल एनफील्ड बुलेट बेस मॉडल बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक की कीमत मार्केट में 2 लाख रुपए के एस पास बताई जाती है,तो वही आपको इतने पैसे नही देने है केबल 1.1 लाख रुपए में रॉयल एनफील्ड बुलेट बेस मॉडल बाइक की घर ला सकते है,यह बाइक को bikewala वाला वेबसाइट में लिस्ट किया गया है,यह बाइक अभी केवल 24,900km चल चुकी है और यह रॉयल एनफील्ड बुलेट 2018 मॉडल है।