Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कांटाप लुक के साथ कम बजट में मार्केट में गर्दा उड़ने आ गई नई बाइक, जो की यह भारतीय बाजार में काफी लोगो के दिल में बसने वाली मोटर साइकिल के रूप में जानी जाती है, रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल लेकर रोड़ में चलने के बाद बढ़ जाती है लोगो को अधिक पहचान।
Royal Enfield Classic 350 फीचर्स
Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को नजर आ जाते है, जो की इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर,एलईडी हैडलाइट,सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम,कॉल/एसएमएस अलर्ट और अन्य शानदार फीचर्स के साथ यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मार्केट में देखने को नजर आ जाती है।
Royal Enfield Classic 350 इंजन पॉवर
Royal Enfield Classic 350 के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी पावर फुल तगड़ा इंजन देखने को मिल जाता है,जो इस गाड़ी में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर ऑयल कूल के साथ इस गाड़ी का इंजन नजर आ जाता है,जो इस बाइक में 20.2 बीएचपी 6,100 आरपीएम तक का पावर और 27एनएम 4,000आरपीएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम हो जाता है।
Royal Enfield Classic 350 कीमत
Royal Enfield Classic 350 कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की मार्केट में कीमत 2,20,136 रुपए शुरुआती कीमत बताई जाती है,जो यह मार्केट में 6 वरियेंट के साथ 15 कलर ऑप्शन के साथ नजर आ जाती है।