Royal Enfield Gorrila 450: सभी के दिलो में राज करने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड ने जबरदस्त पॉवर के साथ जल्द ही बाजार में एक नई चमचमाती बाइक पेश करने वाली है,जो इस बाइक में 450 सीसी का इंजन देखने को मिल सकेगा,और इस बाइक में काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल सकेगा,रॉयल एनफील्ड के भारतीय बाजार में काफी चाहने वाले लोग मिल जाएंगे,वही यह बाइक को देख लोग को इस बाइक का लुक काफी आकर्षित कर सकता है,यह बाइक हाल ही में लॉच होने से पहले इस बाइक की जानकारी लीक हुई है,यह बाइक रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450सीसी बाइक के समान हो सकती है,यह बाइक लोगो की काफी पसंद आ सकती है।
Royal Enfield Gorrila 450 फीचर्स
Royal Enfield Gorrila 450 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से कुछ बदले हुए फीचर्स और लुक देखने को मिल सकेगा,जो इस बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क देखने को मिल सकता है,हिमालयन 450 में यूएसडी फोर्क नजर आते है,तो वही सेमी डिस्पले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ भी कुछ बदलाव देखने को नजर आ सकेगा,और इस गोरिला 450 में फ्रंट और रियर में 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ नजर आ सकेगा।
रॉयल एनफील्ड गोरिला 450 में गोल आकार का हेडलैंप और रियर व्यू मिरर नजर सकता है,और इस बाइक के रियर में टेल लैंप और टर्न लाइट के साथ यह बाइक देखने को नजर आ सकेगी।
Royal Enfield Gorrila 450 इंजन पॉवर
Royal Enfield Gorrila 450 में पावर फुल दमदार इंजन देखने की नजर आ सकेगा,जो इस बाइक में लिक्विड कूल 452 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन नजर आ सकेगा,जो 40पीएस की पावर और 40एनएम का टर्क जनरेट कर सकता है,साथ ही इस बाइक 6स्पीड ट्रांमिशन के साथ इस बाइक में इलेक्ट्रिक फ्यूअल इंजेक्टर,और फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और ड्यूल एबीएस चानेला के साथ यह बाइक देखने में नजर आ सकेगी।