Tata Nano Car 2024 Features: बाइक की कीमत टाटा लॉन्च कर रही नई टाटा नैनो, 30 Kmpl माइलेज

TATA Nano Car: टाटा कंपनी की सबसे चर्चित और कम बजट वाली कार टाटा नैनो एक बार फिर बाजार में जल्द नजर आने वाली है,यह कार को बाइक के बजट के साथ पेश किया गया है,जो लोगो को काफी पसंद आ जाती है, हर किसी को टाटा मोटर्स को कार काफी पसंद आ जाती है,जिस कारण से टाटा मोटर्स ने बेहद ही कम बजट के साथ शानदार पावरफुल कार को पेश किए है,जो यह कार लोगो को काफी पसंद आ जाती है, जाने TATA Nano कार के कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।

 

TATA Nano Car इंजन पावर

 

TATA Nano Car में इंजन के बारे में बात की जाए तो इस कार में 624 सीसी का ड्यूल सिलेंडर के साथ काफी पावर फुल इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो इस कार में 37.48बीएचपी और 5500 आरपीएम तक का पावर और 51एनएम और 4000आरपीएम तक का टर्क जनरेट करने में यह कार का इंजन सक्षम हो जाता है,और इस कार के माइलेज के बारे में बात की जाए,तो इसमें 30kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ जाता है।

TATA Nano Car फीचर्स

 

TAT Nano Car में काफी शानदार तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाते है,जो इस कार में एडजस्टेबल सीट,चाइल्ड सेफ्टी लॉक,सीट बेल्ट,सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम,CD player और डिस्क ब्रेक के साथ कंपनी इस कार को 6 कलर के साथ मार्केट में पेश किया गया है।

 

TATA Nano Car कीमत

 

TATA Nano Car के कीमत के बारे में बात की जाए,तो कार की कीमत लगभग 2,30,000 हजार रुपए से 2,40,000 हजार रुपए तक शुरुआती एक्स शोरूम कीमत हो सकती है।