Tata Punch Electric Car ने मार्केट में बनाया अपना दबदबा, खरीदने के लिए लोग हुए पागल

TATA Punch: मार्केट में इस समय काफी इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल जाती है,वही टाटा की भी काफी इलेक्ट्रिक कार देखने को नजर आ जाती है,वही अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट के साथ टाटा puch भी नजर आ सकती है,और यह काफी अच्छी परफॉमेंस के साथ यह इलेक्ट्रिक कार में काफी शानदार रेंज देखने को मिल सकता है,जाने Tata punch के फीचर्स और अन्य जानकारी के बार में।

Tata punch फीचर्स

TATA punch के इलेक्ट्रिक सेगमेंट के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में 360° डिग्री कैमरा, सन सेड,6 एयर बैग,हिल डिसेंट,डिस्क ब्रेक,एलईडी हेड लाइट और अन्य फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट टाटा पंच देखने को नजर आ सकेगी।

Tata punch रेंज

Tata punch इलेक्ट्रिक सेगमेंट में रेंज के बारे में बात की जाए तो इस कार में 421km तक की रेंज नजर आ सकती है,वही इस कार के परफॉमेंस के बारे में बात की जाए तो इस कार में दमदार तगड़ी बैटरी पावर देखने को नजर आ सकता है,और कार में काफी दमदार मोटर भी देखने को नजर आ सकता है।

Tata punch कीमत

Tata punch इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाली कार के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की मार्केट में कीमत 10.99 लाख रुपए तक बताई जाती है।