Toyota Mini Innova Features, Details, Mileage, Power, Look and More Details in Hindi: मार्केट में मिनी innova की डिमांड को देखते हुए,ऑटोमोबाइल की काफी विख्यात कम्पनी टोयोटा ने 7 सीटर सेगमेंट के साथ Toyota Rumion को लॉच किया है,जो इसमें काफी शानदार लग्जरी फीचर्स के साथ ही बेहद शानदार इंटीरियर देखने को नजर आ सकता है,वही यह किफायती दाम के साथ मार्केट में नजर आ सकती है।
Toyota Mini Innova फीचर्स
Toyota Mini Innova में काफी लग्जरी फीचर्स देखने को नजर आ सकते है,जो इस mini INNOVA में स्टार्ट/स्टॉप बटन,ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल,इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी,हिल होल्ड आसिस्ट,7.0 इंच टच स्क्रीन इनफॉरमेंट सिस्टम,एप्पल कार प्ले,एंड्रॉयड ऑटो प्ले जैसे शानदार फीचर्स इस Toyota Mini Innova में देखने को नजर आ सकते है।
Toyota Mini Innova इंजन पॉवर
Toyota Mini Innova के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस Toyota Mini Innova में काफी पावर फुल तगड़ा इंजन देखने को नजर आ सकता है,जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को नजर आ सकता है.
जो 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह कार का इंजन सक्षम हो सकता है,इस Toyota Mini Innova में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को नजर आ जाता है।
Toyota Mini Innova कीमत
Toyota Mini Innova के कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी मार्केट में कीमत 10.29 लाख रुपए शुरुआती कीमत जो 13.68 लाख रुपए बताई जाती है।