Triumph Tiger 900: भारतीय बाजार में 500 सीसी इंजन सेगमेंट मोटर साइकिल में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल का बोलबाला बताया जाता है,जो की भारतीय बाजार में Triumph Tiger ने 900 सीसी सेगमेंट के साथ नया मोटर साइकिल को लॉच किया है,जो यह मोटर साइकिल काफी पावर फुल परफॉमेंस के साथ यह नजर आ जाता है,जो इसके काफी शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।
Triumph Tiger 900 फीचर्स
Triumph Tiger 900 बाइक में फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी नए टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने को मिल सकते है,जो इस बाइक में क्रूज कंट्रोल,ट्रेक्शन कंट्रोल,एलईडी हैडलाइट,एलईडी टेल लाइट, कॉल/एसएमएस अलर्ट,मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी,स्टैंड अलार्म,hazard warning इंडीकेटर,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स इस Triumph Tiger 900 बाइक में देखने की मिल सकते है।
Triumph Tiger 900 इंजन पॉवर
Triumph Tiger 900 बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 888 सीसी का लिक्विड कूल इंजन देखने को मिल जाता है,जिसमे 95.2 पीएस 8750 आरपीएम तक का पावर यह बाइक जनरेट करने में सक्षम हो जाती है,तो वही बाइक में रैन,रोड,ऑफ रोड राइडिंग मोड के साथ 20लीटर का फ्यूल टैंक और इस बाइक में 21.1kmpL तक का माइलेज नजर आ सकता है।
Triumph Tiger 900 कीमत
Triumph Tiger 900 बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की मार्केट में कीमत 13,95,000लाख रुपए बताई जाती है।