TVS Apache RR 310: पहले के समय में स्पोर्ट बाइक को लेकर भारतीय बाजार में विदेशी कम्पनियों का काफी दबदबा देखने को नजर आ जाता था,जो की अब भारतीय बाजार में भी काफी स्पोर्ट बाइक नजर आ जाती है, जो की TVS कम्पनी ने काफी दमदार और रफ्तार के शौकीन लोगो के लिए स्पोर्ट बाइक को पेश किया है,जो यह बाइक TVS Apache RR 310 के नाम से जानी जा सकेगी।
TVS Apache RR 310 इंजन पॉवर
TVS Apache RR 310 बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 312.7 सीसी का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन नजर आ सकता है,जो इस बाइक में 35.6 पीएस की पावर और 27एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम हो जाता है,और इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ही बाइक में स्लीपर क्लच के साथ यह बाइक महज 2.81 सेकंड में 0 से 60kmph तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो जाती है।
TVS Apache RR 310 फीचर्स
TVS Apache RR 310 बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी अच्छे खासे फीचर्स नजर आ सकते है,जो इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,ओडोमीटर,स्पीडोमीटर, क्लॉक,स्टैंड अलार्म, हेड लाइट,टर्न लाइट, पास लाइट,ब्रेक लाइट और अन्य फीचर्स के साथ यह बाइक मार्केट में देखने में यह TVs बाइक नजर आ सकती है
TVS Apache RR 310 कीमत
TVS Apache RR 310 बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की मार्केट में कीमत 2.71 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।