TVS HLX 125 Details: स्पोर्टी लुक और कमाल के फीचर्स के साथ आ गई नई टीवीएस HLX, कीमत भी कम

TVS HLX 125: भारतीय बाजार में स्पोर्टी सेगमेंट के काफी मोटर साइकिल देखने को नजर आ जाती है,जो की मार्केट में लोगो को स्पोर्टी बाइक पसंद भी काफी आ जाती है,जो की TVs मोटर्स ने अब नई स्पोर्टी बाइक पेश करने की तैयारियो में लगा हुआ है,जो यह बाइक TVS HLX 125 के नाम से जानी जा सकेगी वही इस बाइक में काफी दमदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ यह बाइक मार्केट में देखने को नजर आ सकती है।

TVS HLX 125 बाइक फीचर्स

 

TVS HLX 125 बाइक में फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में रेफर स्मूथ राइडिंग के साथ इस बाइक में डिस्क ब्रेक और फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ इस बाइक में ओडोमीटर,स्पीडोमीटर,और हेड लाइट,टर्न लाइट, पास लाइट,ब्रेक लाइट और अन्य फीचर्स के साथ यह TVS HLX 125 बाइक मार्केट के देखने को नज़र आ जाती है।

TVS HLX 125 बाइक इंजन पॉवर

TVS HLX 125 बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 124.53 सीसी का 4 स्टॉक्स सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो एयर कूल टेक्नोलॉजी के साथ 8.1kwh के साथ इस बाइक में 10.8 न्यूटन मीटर टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम हो जाता है और इस मोटर साइकिल में 10.8 लीटर तक का फ्यूल टैंक इस बाइक में देखने को मिल सकता है।

 

TVS HLX 125 बाइक कीमत

TVS HLX 125 बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की मार्केट में कीमत 86,000 हजार रुपए शुरुआती जो 96,000 हजार रुपए तक इस बाइक की कीमत बताई जाती है।