TVS NTORQ 125 scooter: लोगो के रोजमार्या के कार्यों के लिए स्कूटर का इस्तेमाल काफी सुविधा युक्त माना जाता है,जो की स्कूटी लड़कियों को भी काफी पसंद आ जाती है,जो की TVS मोटर्स ऑटोमोबाइल कम्पनी ने मार्केट में नई स्कूटर को पेश किया है,जो यह TVS NTORQ 125 के नाम से जानी जा सकेगी,यह स्कूटर किफायती दामों के साथ काफी अच्छे फीचर्स के साथ यह स्कूटर नजर आ सकता है।
TVS NTORQ 125 स्कूटर फीचर्स
TVS NTORQ 125 स्कूटर में फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर में काफी अच्छे फीचर्स देखने को नजर आ सकते है,जो इस स्कूटर में call/sms अलर्ट,ब्लुटूथ कनेक्टिविटी,स्पीडोमीटर,क्लॉक,नेविगेशन आसिस्ट, DRLs लाइट,टर्न लाइट,ब्रेक लाइट,बूट स्पेस जैसे और अन्य फीचर्स इस स्कूटर में देखने को नजर आ जाता है
TVS NTORQ 125 स्कूटर माइलेज
TVS NTORQ 125 स्कूटर के माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर में काफी अच्छा बेहतरीन माइलेज देखने को नजर आ सकता है,जो इस स्कूटर में 54.33 kmpL तक का माइलेज नजर आ सकता है।
TVS NTORQ 125 स्कूटर इंजन पॉवर
TVS NTORQ 125 स्कूटर में इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर में 124.8 सीसी का एयर कूल 4 स्टॉक्स सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को नजर आ सकता है,जो इस स्कूटर में 9.51 पीएस की पावर और 10.6एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह स्कूटर का इंजन सक्षम हो सकेगा।
TVS NTORQ 125 स्कूटर कीमत
TVS NTORQ 125 स्कूटर के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर की मार्केट में कीमत 84,636 रूपये के आस पास बताई जाती है।