TVS Raider 125: खचाखच फीचर्स के भरपूर और बेहतरीन डिजाइन लुक वाली TVS Raider 125 स्पोर्ट बाइक काफी शानदार नजर आ जाती है,जो यह बाइक में काफी अच्छा खासा माइलेज के साथ यह बाइक काफी मजबूत मानी जाती है,जो यह बाइक लोगो को काफी पसंद आ जाती है।
TVS Raider 125 Bike फीचर्स
TVS Raider 125 बाइक में काफी प्रीमियम फीचर्स इस बाइक में देखने को नजर आ जाता है,जो इस बाइक में TFT स्क्रीन,ब्लुटूथ कनेक्टिविटी,टर्न बाय टर्न नेविगेशन,वाइस कमांड,म्यूजिक कंट्रोल,call/sms अलर्ट,सर्विस रिमाइंडर,डिस्टेंस टू एम्प्टी,फ्यूअल एक्नॉमी जैसे शानदार इस गाड़ी के अंदर बताए जाते है।
TVS Raider 125 बाइक इंजन पॉवर
TVS Raider 125 के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 124.8 सीसी का ट्री वॉल्व एयर कूल सिंगल सिलेंडर के साथ इस बाइक में 11.2बीएचपी की पावर और 11.2एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक सक्षम हो जाता है,और इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही इस बाइक में 67kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ जाता है।
TVS Raider 125 बाइक कीमत
TVS Raider 125 बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की मार्केट में कीमत 1.82 लाख रुपए के आस पास बताई जाती है।