Vivo Y200 pro 5G: भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने एक नया शानदार स्मार्ट फोन को लॉच किया है,जो यह फोन Vivo Y200 pro 5G फोन के नाम से यह फोन जाना जाता है,यह फोन कैमरा क्वालिटी के साथ ही फोन में काफी दमदार फीचर इस फोन में देखने को मिल जाता है,जाने Vivo Y200 pro 5G फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
Vivo Y200 pro 5G फोन स्पेसिफिकेशन
Vivo Y200 pro 5G फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले देखने को नजर आ सकती है,और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 1300nits पीक britness के साथ फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर और फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की vivo के इस फोन में इंटरनल स्टोरेज देखने को नजर आ जाता है।
Vivo Y200 pro 5G कैमरा क्वालिटी
Vivo Y200 pro 5G में कैमरा के लिए 64एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और 2एमपी का पोर्टरेल लेश के साथ इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप ऑप्शन नजर आ जाता है,और इस फोन में 32एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है।
Vivo Y200 pro 5G पॉवर
Vivo Y200 pro 5G फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 45w तक का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ जाता हैं।
Vivo Y200 pro 5G कीमत
Vivo Y200 pro 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 24,999 रुपए बताई जाती है,जो की इस फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन को खरीदने के लिए 2500 रुपए तक कैश बैक और अन्य ऑफर देखने को नजर आ सकते है।