Yamaha MT-15 Details: 45 Kmpl माइलेज 149cc इंजन, कीमत सिर्फ 1.60 लाख

Yamaha MT-15: Yamaha कंपनी भारतीय मार्केट ने मोटर साइकिल सेगमेट में सबसे पुरानी कम्पनी मानी जाती है,Yamaha कम्पनी की बाइक भारतीय बाजार के साथ ही अन्य देश में भी यह अपनी बाइको का बिक्री करती है,जो यह बाइक काफी दमदार इंजन पावर और बेहतरीन लुक के साथ यह बाइक नजर आ जाती है,और इस बाइक में अच्छी खासी परफॉमेंस भी देखने को नजर आ जाती है।

Yamaha MT-15 Bike फीचर्स

Yamaha MT-15 बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल,डिजिटल ट्रेकोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर,VVA इंडिकेटर,side stand इंजन कट ऑफ स्विच,डिजिटल फ्यूअल गेज और अन्य फीचर के साथ यह बाइक देखने को नजर आ जाती है।

Yamaha MT-15 बाइक इंजन पॉवर

Yamaha MT-15 बाइक में एयर कूल 155 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है,जो 18.1 बीएचपी 7500 आरपीएम का पावर और 14.1 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक सक्षम हो जाता है,इस बाइक में 6स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाइक में 40 से 45 तक का kmpL नजर आ जाता है,इस गाड़ी में 10 लीटर तक का फ्यूल टैंक इस बाइक में देखने को नजर आ जाता है।

Yamaha MT-15 कीमत

Yamaha MT-15 के कीमत के बारे में भारतीय बाजार के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की कीमत 1.60 से 1.74 लाख रुपए तक इस बाइक की कीमत नजर आ जाती है।