Yamaha MT 15 V2: भारतीय बाजार में यामाहा कम्पनी की मोटर साइकिल के चाहने वाले काफी लोग देखने को नजर आ जाते है,जो यामाहा अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक शानदार मोटर साइकिल को पेश करती रहती है,जो यामाहा कम्पनी का मार्केट में yamaha MT 15 V2 सेगमेंट का मोटर साइकिल काफी पावर फुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह नजर आ जाता है।
Yamaha MT 15 V2 फीचर्स
Yamaha MT 15 V2 मोटर साइकिल के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस,फ्यूल इंजेक्टर,हेड लाइट,पास लाइट,टर्न लाइट और अन्य फीचर्स के साथ यह Yamaha MT 15 V2 बाइक मार्केट में देखने को नजर आ जाती है।
Yamaha MT 15 V2 इंजन पॉवर
Yamaha MT 15 V2 मोटर साइकिल के इंजन पावर एनआर बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी शानदार पावर फुल इंजन देखने को नजर आ सकता है,जो इस बाइक में 155 सीसी का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर देखने को नज़र आ जाता है,जो 18.5 बीएचपी की पावर और 14.2एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम हो जाता है और इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ यह Yamaha MT 15 V2 बाइक नजर आ जाती है।
Yamaha MT 15 V2 कीमत
Yamaha MT 15 V2 मोटर साइकिल के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की मार्केट में शुरुआती कीमत 1.68 लाख रुपए से शुरू होती है,जो 1.74 लाख रुपए तक कीमत बताई जाती है।