Yamaha R15 V4 Details in hindi: अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शॉपिंग में तो इन दोनों यामाहा कंपनी लगातार अपनी नई-नई स्पोर्ट्स बाइक को मार्केट में उतर रही है, इसी तरह हाल ही में यहां कंपनी ने R15 (Yamaha R15 V4) सीरीज में अपने एक नए लेटेस्ट मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अगर आप राइटिंग के शौकीन हैं और आपको स्पोर्ट्स बाइक का काफी शौक है, तो यह आर्टिकल आपके काफी ज्यादा काम का होने वाला है। आप इससे कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने वाले हैं, तो जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे तक बने रहिए।
Yamaha R15 V4 Engine and Power
जानकारी के लिए बता दे की यामाहा कंपनी ने हाल ही में अपने R15 के नए वेरिएंट V4 (Yamaha R15 V4) को लांच किया है। इसमें आपको काफी बढ़िया और पावरफुल फीचर्स तो मिलने वाले हैं, साथ इसका इंजन काफी अच्छा और मजबूत है। इसमें आपको 155cc का 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है।
जो की 18PS की पावर और 14Nm का Torque जनरेट करता है। गाड़ी स्पीड के मामले में काफी तेज भागती है, इसमें आपको 6 मैन्युअल स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं। जो की काफी अच्छे और स्मूथ होते है।
Yamaha R15 V4 Modern Features
इसके अलावा अगर अधिक फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको डुएल चैनल एब्स सिस्टम नई तकनीक जैसी सुविधाएं मोबाइल चार्जिंग और अन्य मिल जाती है। वहीं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कुछ अन्य नई सुविधा मिलती हैं, Yamaha R15 V4 गाड़ी सुरक्षा के मामले में भी काफी अच्छी है और बढ़िया है।
Yamaha R15 V4 Colour Option
अगर बाइक की कलर की बात की जाए तो फिलहाल मार्केट में इसको चार कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है, जिसमें आपको मैटेलिक रेड कलर डार्क लाइट कलर रेड है।
Yamaha R15 V4 Price
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो फिलहाल मार्केट में एक्स शोरूम में यह 18,2000 से स्टार्टिंग है जो की टॉप मॉडल आपको ₹200000 तक का जाता है।