CBSE Board Compartment Exam Date 2024: इस महीने होगी सीबीएसई 2024 कंपार्टमेंट की परीक्षा, नोट कर ले डेट

CBSE Compartment Exam Date 2024: हाल ही में आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 का रिज़ल्ट जारी किया गया है, लेकिन देखा जा रहा है की इस साल 2024 में इस वर्ष 12 वी क्लास में 90.68 फीसदी छात्रा और 84.67 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं और ऐसे में जो छात्रा या फिर छात्र उत्तीर्ण नही हुए है,उनके लिए निराश होने की आवश्कता नही है,बहुत जल्द केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इसके लिए Compartment exam का पोर्टल शुरू किया जा सकेगा।

 

CBSE Compartment Exam तिथि

 

आज जारी हुए सीबीएसई के रिजल्ट में जो भी छात्र या छात्रा उत्तीर्ण नही हुए है,उनके लिए जल्द ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा Compartment Exam के लिए तिथि जारी की जा सकेगी,साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा ही यह परीक्षा को CBSE बोर्ड द्वारा जुलाई में परीक्षा की आयोजित किया जा सकता है।

 

CBSE के 7.54% छात्रों को रखा गया Compartment

 

इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड के 12 वी के एग्जाम में लगभग 7.54% छात्रों को ई compartment में रखा गया है जो कूल 122170 छात्र कंपार्टमेट के कैटेगरी में रखे गए है।