Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Madhya Pradesh Crime News: एमपी की मर्दानी, नग्न तस्वीरों में फोटो मिक्सिंग कर युवक करता था ब्लैक मेलिंग,ऐसे पुलिस ने पकड़ा

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

विंध्य भास्कर डेस्क। एमपी के देवास जिले की मर्दानियों के साहस से एक बड़े गिरोह पुलिस के शिकंजे में फंसा है। देवास पुलिस ने अभी इस मामले एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है। यह युवक युवतियों के फेस बुक और इंस्ट्राग्राम से उनकी तस्वीरें लेकर नग्न फोटो में मिक्सिंग कर उन्हें और उनके परिजनों के आईडी में भेजकर ब्लैकमेलिंग कर रहा था। इसके खिलाफ इन युवतियों ने पुलिस में शिकायत की। इस पर देवास की कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस आरोपी को पकड़ कर इसके विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है इसलिए अभी पुलिस ने आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।



बताया जा रहा है कि देवास कोतवाली में देवास की रहने वाली कई युवतियों से शिकायत प्राप्त हुई थी कि उनकी फोटो मेें अश्लील फोटो की बनाकर एक युवक उनके इंस्ट्राग्राम पर भेज रहा है और इसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है। यह शिकायत मिलते पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ने का जाल बिछाया है और पुलिस इसमें सफल रही । पुलिस ने युवक की 25 आई डी मिली है। अभी विवेचना में युवक के पास 40 युवतियों की तस्वीरे मिली है जिन्हे युवक ने मिक्सिंग की है।

विधायक ने भी दिखाई सक्रियता

इस मामले में युवितयों की शिकायत पर स्थानीय विधायक ने भी अहम भूमिका निभाई । मामला सामने आने के बाद विधायक स्वंय पहुंच कर पुलिस को इस मामले में त्वरित कार्रवाई की बात पुलिस अधिकारियों से रखी है। इसके बाद पुलिस ने जैसे ही युवको को पकड़ा पुलिस ने विधायक थाने पहुंच कर पुलिसकर्मियों की सराहना की। इसके साथ विधायक अपने क्षेत्र की मर्दानी को भी इस तरह साहस पूर्ण कदम उठाने पर उनकी प्रशंसा की है।