आज यूपी के आगरा में एक जूता कारोबारी के घर में इनकम टैक्स की छापेमारी की गई है,जिसमे टीम को एक कमरा नोटो से भरा हुआ मिला है, जो की मोबाइल लैपटॉप सहित कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए है।
इनकम टैक्स विभाग ने उत्तर प्रदेश में स्थित आगरा में एक जूता कारोबारी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी,जिसमे इनकम टैक्स ने नोटो से भरा एक कमरा मिला है,यह कमरा देखते ही अधिकारी खुद ही दंग रह गए,और टीम का कैश गिनते गिनते पसीना छूट गया,वही फिर टीम ने कैश को गिनने के लिए मशीन का उपयोग किया टीम को लगभग 40 करोड़ रुपए तक कैश बरामद हुआ है।
इनकम टैक्स विभाग ने शनिवार को कार्यवाही ने वीके शूज,हरमिलाप शूज,और मनसुख फुटवियर कम्पनी के मालिकों के घर छापामार कार्यवाही शुरू की गई है।
वही टीम को रामनाथ टांग के घर लाकर,अलमारी और बेड के अंदर कैश छुपाया गया है,जिसमे टीम ने जांच में कई जगह भारी मात्रा में कैश प्राप्त हुआ है,जिसको गिनने के लिए टीम ने मशीन मगवाई जिसमे कैश गिनने में टीम को 4 से 5 घटे तक का समय लगा गया।