डेढ़ किलोमीटर पहले ही पुलिस ने रोका
पानी की फुहारों के बीच छात्रों को पीटते रहे पुलिसकर्मीरीवा। नीट की परीक्षा में गड़बड़ी सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के घर जा रहे है एनएसयूआई के कार्यकताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। इस दौरान जहां कई कार्यकताओं को हल्की चोटें आई है। पुलिस ने इस दौरान कई कार्यकताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरूवार को मानस भवन के पास हुई लाठी चार्ज के बाद हंगामे की स्थिति मच गई । इस घटना को लेकर एसएसयूआई कार्यकताओं ने कहा कि न्याय की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि नीट की परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई है। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज प्रवेश परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम जारी करने सहित स्थानीय कॉलेजों में व्यापत अनियमितता को लेकर छात्रहित में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के आवास का घेराव करने जा रहे थे। इसके सुबह 11.30 बजे एनएसयूआई के कार्यकर्ता कॉलेज चौराहा के पास स्वामी विवेकानंद पार्क के एकत्र हुए। इसके बाद जैसे ही वह कॉलेज चौराहा से रैली लेकर निकले पुलिस ने मानस भवन के पास बेरीकेट लगाकर रोक दिया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता नहीं माने तो उन्होंने पुलिस ने वाटर टैंकर पानी की फुहारे छोड़ी है इसकी बावजूद एनएसयूआई कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को पीटा है। इससे उन्हें आंशिक चोट आई है।
छात्राओं ने कहा हम सामूहिक रूप से करेंगें आत्म हत्या एनएसयूआई के नेतृत्व में नर्सिग प्रवेश परीक्षा २०२२ के छात्राओं ने कहा कि प्रदेश में ६६ हजार छात्रों ने परीक्षा दी है लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुए है। जबकि इस बीच वह मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार मिले चुके है बावजूद अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। अब हम अपनी मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री के घर जा रहे है तो पुलिस ने पीटा है। उन्होंने कहा कि हम यही नहीं रूकने वाले नहीं है हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो हम उपमुख्यमंत्री के घर करेंगें आत्म हत्या।
पुलिसकर्मी को भी आई है चोटे
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीट व नर्सिंग घोटाले की मांग को लेकर एनएसयूआई विरोध प्रदर्शन कर रही थी। मानस भवन के पास उन्होंने सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने का प्रयास किया है। इसके कारण बल प्रयोग किया है। इसमे दो पुलिसकर्मी को भी चोटे आई है। इस दौरान कई कार्यकताओं को गिरफ्तार किया है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।