Aadhaar दिखाओ नया एलपीजी गैस कनेक्शन पाओ, वह भी मिनटों में!

एलपीजी गैस यूजर्स के लिए काम की खबर है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) की इंडेन ने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा दे रहा है. कंपनी के अनुसार, अब कोई भी ग्राहक सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर तुरंत एलीपीजी (LPG connection) ले सकता है. अब गैस कनेक्शन के लिए आपको आधार के अलावा कोई और दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है.

ग्राहकों को होगी बड़ी सुविधा!

कंपनी के इस ऐलान के बाद, नए शहर में एलपीसी कनेक्शन लेने वालों के लिए यह बड़ी सुविधा होगी. क्योंकि गैस कंपनियां नए कनेक्शन देने के लिए कई तरह के दस्तावेज मांगती हैं. खासकर एड्रेस प्रूफ देना जरूरी होता है. शहरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के पास एड्रेस प्रूफ नहीं होता. इस वजह से उन्हें एलपीजी कनेक्शन मिलने में कठिनाई होती है. लेकिन ऐसे ग्राहकों को अब आसानी से सिलेंडर मिल जाएगा.