बेटियो के लिए सरकार के द्वारा आयोजित योजना सीएम सुकन्या बेटी योजना एक वरदान के रूप में जानी जाती है,इस योजना से बेटियो का भविष्य काफी उज्जवल और सुरक्षित होता है,ऐसे ही बिहार सरकार के द्वारा सीएम सुकन्या योजना के तहत और भी योजना संचालित की जाती है,जिसमे से एक योजना सीएम सुकन्या बेटी योजना भी शामिल है,जिसमे बेटियो के जन्म होने के बाद यह योजना के तहत सरकार बेटियो के नाम से 2हजार रुपए जमा करवाती है,और जैसे ही बेटी 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेती है,तो बेटियो का सुकन्या बेटी योजना का मैच्योरिटी को पूरा कराकर पैसा दिलवा दिया जाता है।
लड़के और लड़कियों में भेदभाव देखने को काफी मिल जाता है, जिस कारण से भ्रूण हत्या काफी ज्यादा देखने को नजर आ जाते है, जिस कारण से सरकार भ्रूण हत्या में लगाम लगाने के लिए सीएम सुकन्या बेटी योजना की स्कीम को संचालित किया है।
सुकन्या बेटी योजना के तहत वर्तमान समय में लगभग 15 लाख बेटियो का इस योजना का लाभ मिल रहा है,यह योजना बेटियो के लिए एक वरदान के रूप में मानी जाती है,जिस वजह से इस योजना के कारण आज के समय में एक बार फिर बेटियां समाज में सर उठाकर जीवन सवार रही है,इस योजना के माध्यम से बेटियो का काफी भविष्य उज्वल होता है,लेकिन अगर किसी बेटी का 18 वर्ष से पहले निधन हो जाता है,तो सीएम सुकन्या बेटी योजना के तहत महिला विकास निगम द्वारा परिपक्व राशि मूल वापसी दे दिया जाता है।
सीएम सुकन्या बेटी योजना के लिए पात्रता
- सीएम सुकन्या बेटी योजना के लिए बिहार का निवासी होना चाहिए
- कन्या का जन्म 7 नवंबर 2007 को या फिर इसके बाद होना चाहिए।
- बेटी का पंजीकरण होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ एक घर में केवल दो बेटियो को ही मिल सकता है।