Daikin 1.5 tun spilt AC: इस समय में बढ़ते गर्मी के प्रकोप की वजह से बेहद ही ज्यादा मौसम गर्म हो गया है,ऐसे में सेलिंग फैन और कूलर गर्म हवा दे रहे है,जिससे हर किसी के मन में आ रहा की मेरा भी कमरा ठंडा हो ऐसे में AC लेने के लिए विचार बना रहे है,लेकिन बजट की समस्या है तो आपको बेहद ही कम दाम में शानदार AC खरीदने का मौका मिल रहा जो Daikin 1.5 tun spilt 5 star INVERTER AC में काफी तगड़ा ऑफर्स देखने को मिल रहा है,जिसमे आपको बेहद ही कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है।
Daikin 1.5 tun spilt AC कीमत
Daikin 1.5 tun spilt 5 star INVERTER AC में काफी तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाते है,जो इस AC की कीमत 67,200 रुपए बताई जाती है,यह AC 5G टेक्नोलॉजी के साथ नजर आ जाता है,जो यह ऑफर्स के बाद इस AC को महज 45,490 रुपए में खरीदा जा सकता है,और साथ ही और अन्य कार्ड पेमेंट ऑफर्स भी देखने को मिल सकते है,और इस AC में 1 साल तक की गारंटी भी बताई जाती है,और इस AC को 10 दिन के अंदर वापिस भी की जा सकती है,यह AC 2023 मॉडल बताई जाती है।
इस AC में कम्पनी की तरफ से PCB में 5 साल तक वारंटी मिल सकती है,जो इसमें 10 साल तक कंप्रेसर की वारंटी बताई जाती है,यह बहुत ही कम बिजली खपत होती है।
Daikin 1.5 tun spilt 5 star INVERTER AC फीचर्स
Daikin 1.5 tun spilt 5 star INVERTER AC के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस AC में 5 स्टार टेक्नोलॉजी देखने को नजर आ जाती है,जो इसमें कंडेंसर सिस्टम नजर आ जाता है जो काफी कुलिंग देखने को नजर आ जाता है।