Flipkart se paise kaise kamaye: घर बैठे आप भी फ्लिपकार्ट से कमाए महीने के हजारों रूपए
Flipkart se paise kaise kamaye: भारत में ज्यादातर लोग घर बैठे बैठे शॉपिंग करते है। ऐसे में हम सब को लगता है की flipkart से बस शॉपिंग की जाती है.
Flipkart se paise kaise kamaye: भारत में ज्यादातर लोग घर बैठे बैठे शॉपिंग करते है। ऐसे में हम सब को लगता है की flipkart से बस शॉपिंग की जाती है, किंतु बता दे की फ्लिपकार्ट से आप पैसे भी कमा सकते है। काफी सारे लोगों को ऐसा ही लगता है कि फ्लिपकार्ट से महज शॉपिंग ही किया जाता है, असल में उन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि फ्लिपकार्ट से पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
हम सभी को मालूम है कि इंडिया में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फ्लिपकार्ट लोगों की पहली पसंद है और यहां से आप अपने इस्तेमाल के लिए हर छोटी से छोटी और बड़ी सी बड़ी चीजों को घर बैठे बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं। बता दे कि शुरुआत में फ्लिपकार्ट एक वेबसाइट थी जो किताबों को खरीदने के लिए बनाई गई थी, किंतु आज के वक्त में बहुत सारी ऐसी आवश्यक चीजें आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही ई कॉमर्स कंपनी साल 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने मिलकर शुरू की थी।
अगर आप भी फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल शॉपिंग करने के लिए करते हैं किंतु उसके माध्यम से आप पैसा नहीं कमा पा रहे तो,आज हम आपको बताएंगे से ऐसे तरीके जिसकी मदद से आप फ्लिपकार्ट के समान करके पैसे कमा सकते हैं।
Flipkart से पैसे कैसे कमाए
- फ्लिपकार्ट affliated program से जुड़ कर पैसे कमाए
- फ्लिपकार्ट पर seller बनकर पैसे कमाए
- फ्लिपकार्ट की सहायक ऐप shopsy से पैसे कमाए
- Flipkart पर रेफर एंड अर्न की मदद से पैसे कमाए
- फ्लिपकार्ट में नौकरी करके कमाए
- Flipkart में डिलीवरी पार्टनर बनाकर पैसे कमाए