Jaya Kishori: जाया किशोरी एक प्रोग्राम के लिए चार्ज करती है लाखों रुपए, जानकर खुली रह जाएगी आंखे
मशहुर कथावाचक भागवत गीता के पाठ को लेकर भक्तों को अपनी और आकर्शित करने वाली जया किशोरी की एक कथा का चार्च जानकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे।
कथा वाचक अपनी कथा के साथ-साथ अपने स्वभाव रहन-सहन, के लिए भी जाने जाते है। आजकल के इस सोशल मीडिया दौर पर संतो को लेकर तमाम तरह कि बाते कही जाती है, खास कर उनके खर्च के बारे में, ऐसे में क्या आप जानते है कि मशहुर गायिका कथा वाचक जया किशोरी का एक कथा का कितना खर्च होता है। जया किशोरी एक कथा की कितना चार्ज लेती है। तो आईए जानते है।
जया किशोरी
मशहुर कथावाचक देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी वाणी को लेकर शुर्खियो में रहने वाली गायिका जया किशोरी को सुनने के लिए हजारों नहीं लाखों लोग आते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी पसंद किया जाता है। जो कि ‘श्री मद भागवत’ और ‘नानी बाई का मायरा’ की कथा सुनाती है।
जया किशोरी की फीस
मशहुर कथावाचक भागवत गीता के पाठ को लेकर भक्तों को अपनी और आकर्शित करने वाली जया किशोरी की एक कथा का चार्ज जानकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक उनकी फीस की बात करें तो वह नाना बाई का मायरा और श्रीमदभागवत गीता पाठ का प्रवचन करने पर करीब 9.50 लाख रुपये की फीस लेती हैं। इसमें से आधा शुल्क यानी 4 लाख 25 हजार रुपए कहानी सुनाने से पहले और आधा कहानी सुनाने के बाद देना होता है। इस तरह वह साल में करीब 2 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेती हैं।