Asia Cup 2023: श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप के फाइनल में बनाई है जगह, जानिए किस नंबर हैं भारत-पाकिस्तान

Asia Cup 2023:श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर के 5वें मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट हार का स्वाद चखाया। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम से इस मैच का लक्ष्य तय हुआ था। जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिए थे।

Manish Mishra
Published on: 15 Sep 2023 9:06 AM GMT
Asia Cup 2023: श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप के फाइनल में बनाई है जगह, जानिए किस नंबर हैं भारत-पाकिस्तान
X

श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप के फाइनल में बनाई है जगह, जानिए किस नंबर हैं भारत-पाकिस्तान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा। दरअसल श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर के 5वें मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट हार का स्वाद चखाया। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम से इस मैच का लक्ष्य तय हुआ था। जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिए थे। वहीं जवाब में श्रीलंका ने 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच को जीत लिया। इसी के साथ श्रीलंका के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बता दें कि श्रीलंका सबसे ज्यादा बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है।

श्रीलंका एशिया कप में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका की टीम एशिया कप (वनडे और टी20) के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम बन गई है। रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका की टीम कुल 12 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। वहीं टीम इंडिया इसमें दूसरे नंबर पर है। बता दें कि भारत 10 बार फाइनल में जगह पक्की की है। जबकि इस लिस्ट में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम महज 5 बार फाइनल ही फाइनल में पहुंची है। जबकि बांग्लादेश की टीम 3 बार फाइनल में जगह बना चुकी है।

श्रीलंका-पाकिस्तान सुपर-4 मैच का हाल

बता दें कि 14 सितंबर को खेले गए सुपर फोर मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए इस मैच में ओपनिंग कर रहे शफीक ने 69 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। हालांकि पाकिस्तान के लिए रिजवान ने सबसे अहम पारी खेली। पाकिस्तान के लिए रिजवान ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बता दें कि रिजवान ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली।

17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच

फैंस के लिए बता दें कि 17 सितंबर को श्रीलंका का फाइनल में भारत से मुकाबला होगा। रविवार को खेले जाने वाले इस मैच से पहले 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर है।

Manish Mishra

Manish Mishra

3 Year Experience of Content Writing

खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो -अकबर इलाहाबादी ये पंक्तियां मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई के दौरान जाना। अकबर इलाहाबादी की इन पंक्तियों का आशय यही है कि जब कभी एक नाकारात्मक शक्ति आपको दबाने की कोशिश कर रहा हो उस समय अखबार वो आवाज बन सकता है जिससे साकारात्मक बदलाव होगा और समाज की दशा और दिशा बदलेगी। मेरे विचार में पत्रकारिता अगर निष्पक्ष रुप में की जाती है तो कोई शक्ति आपको समाज का आइना बनने से नहीं रोक सकता है। मेरे बारे में संक्षिप्त परिचय- मैं झारखंड राज्य से हुं। हजार बागों के शहर कहे जाने वाले हजारीबाग जिले का निवासी हुं। मेने पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पीजी यानी पोस्टग्रेजुएशन किया हूं। साल 2020 से मैं स्पोर्ट्स, बिजनेस, मनोरंजन और राजनीति विषय पर अनेकों न्यूज वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम किया है। वर्तमान में विंध्य भास्कर से जुड़ा हूं। यहां काफी कुछ सीख रहा हूं।

Next Story