Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

बाइक सवार ने चलाई गोली : घायल देवर बोला, भाभी के आशिक ने मारी है गोली

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत गोरगांव में शनिवार 11 बजे बाइक में सवार आए युवक ने दनादन तीन गोलियां चलाई है।

इस घटना में घर के बाहर खड़े देवेन्द्र पटेल के सिर में गोली लगी है। जिसे घायल अवस्था रायपुर कर्चुलियान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है। जहां चिकित्सकों ने सिर के बाहर गोली खोखे सहित बरामद कर ली है।

  • पुलिस ने भाभी को लिया हिरासत में कर रही है पूछतांछ

घटना में घायल में युवक ने भाभी के आशिक के द्वारा गोली मारने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछतांछ कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे हेलमेट लगाए हुए आया एक व्यक्ति अचानक गोलियां चलाने लगा। इस दौरान घर के बाहर खड़े देवेन्द्र पटेल के सिर में गोली लग गई। गोली की आवास सुनते ही लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी।

इसे देख बाइक सवाल फरार हो गया है। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी मौंप पुलिस पहुंच गई और घायल का प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी चिकित्सालय भेज दिया गया। जहां उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। वहीं घटना के पुलिस ने आरोपी को पकडऩे जगह तलाश कर रही है।

बाक्स घटना को लेकर संदेह
वहीं मामले की युवक के सिर से खोखा सहित गोली बरामद होने के बाद पूरी घटना को लेकर पुलिस संदेह है। इसी मामले में पूछतांछ के लिए पुलिस ने घायल युवक के पिता और भाभी को भी अपने साथ ले गई है। वहीं घायल देवेन्द्र पटेल ने बताया कि गोली चलाने वाला युवक उसकी भाभी का आशिक है। घटना के पहले की वह सुबह आया था ओर अक्सर आया जाया करता था। युवक ने घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल का नम्बर भी पुलिस को बताया है।

Surendra Tiwari

Hello Reader's, We will give all latest news, latest Auto News, Tech News and Many More.