गुना. कृषि उप संचालक अशोक उपाध्याय की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को भाजपा विधायक प्रियंका मीना के देवर अनिरुद्ध मीना पर धमकाने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
- इधर, खंडवा में विधायक के समर्थक का ऑडियो
उप-संचालक ने सोमवार को एसपी संजीव सिन्हा को लिखित शिकायत देकर अनिरुद्ध पर विधायक के पेंची गांव में बंधक बनाकर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। कहा था- जिस कमरे में बंधक बनाया, वहां एक और व्यक्ति बैठा था। एसपी ने जांच के बाद अनिरुद्ध के एक साथी को भी आरोपी बनाया है।
ऑब्लाइज करो वरना माहौल खराब करेंगे
खंडवा. भाजपा विधायक के समर्थक और एनएचएआइ ठेकेदार की बातचीत का ऑडियो सामने आया है। इसमें भाजपा नेता राजपाल सिंह राठौड़ खंडवा की भाजपा विधायक कंचन तनवे को ऑब्लाइज करने राजपाल सिंह की बात कह रहा है। ऐसा नहीं करने पर माहौल खराब करने की धमकी दी। वह खुद के आरएसएस से जुड़ा होने की बात भी बताता है। देशगांव रूंधी हाइवे के ठेकेदार विशाल वैद्य से यह संवाद 3 माह पुराना है।
माफिया बर्दाश्त नहीं
विधायक हो, सांसद हो उनके प्रतिनिधि या रिश्तेदार कोई माफिया हो। अपने संसदीय क्षेत्र में किसी माफिया को संरक्षण बर्दाश्त नहीं करूंगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्रीमेरा हस्तक्षेप नहीं
लोग करीबी होने का फायदा उठा रहे हैं, गलत है। मेरे पास जो आता है, उसे अपना मानती हूं, पर पीठ पीछे वे क्या गुल खिलाते हैं, यह पता नहीं चलता। मैंने कभी कहीं काम में हस्तक्षेप नहीं किया।
कंचन तनवे, विधायक