UPSC Success Story IAS Rahul Srivastava: यूपीएससी टॉप 10 सूची में पटना के राहुल श्रीवास्तव ने बुलंद किया झंडा
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है इस परिणाम के घोषित करते ही टॉप 10 में दो बिहार की युवाओं ने अपना झंडा बुलंद किया ऑल इंडिया रैंक 2 पर गरिमा लोहिया एवं रैंक 10 पर राहुल श्रीवास्तव की मौजूदगी दर्ज की गई।
UPSC संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। वही टॉप 10 में दो बिहार के युवाओं ने अपना झंडा बुलंद किया ऑल इंडिया रैंक 2 पर गरिमा लोहिया तो दूसरी और ट्रेन 10 पर राहुल श्रीवास्तव मौजूद रहे.वही राहुल पटना के रहने वाले हैं।
बिहार की राजधानी पटना में रहता है परिवार मुजफ्फरपुर से भी है नाता
राहुल के पापा बसंत कुमार किनेरा बैंक के सीनियर मैनेजर पद से रिटायर हो चुके हैं वही मूल रूप से वह मुजफ्फरपुर के दमोह चौक के रहने वाले हैं। हालांकि पूरा परिवार पटना की ही चितकोहरा में रहता है.चित्र कोरा में ही ननिहाल है राहुल ने आगे कहा कि पटना के ही संत कबीर स्कूल से उन्होंने 2009 में दसवीं पास की थी और 2011 में डीएवी कॉलिंग कॉलोनी से 12वीं की परीक्षाएं पास की थी इसके साथ ही उन्होंने एनआईटी त्रिचि से इंस्टुर्मेटेशन की पढ़ाई भी पूरी की है।