आमिर खान अपनी ऑन स्क्रीन बेटी फातिमा सना शेख से करने जा रहे है शादी ? एक्टर ने ट्वीट कर बताया

आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख के साथ जल्द शादी करने वाले हैं.

Jaydip Chauhan
Updated on: 25 May 2023 5:18 PM GMT
आमिर खान अपनी ऑन स्क्रीन बेटी फातिमा सना शेख से करने जा रहे है शादी ? एक्टर ने ट्वीट कर बताया
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

आमिर खान अपनी ऑन स्क्रीन बेटी फातिमा सना शेख से करने जा रहे है शादी ? एक्टर ने ट्वीट कर बताया

बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शन से पहचाने जाने वाले आमिर ख़ान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सितारे है। उनके दमदार अभिनय ने लोगो के दिल मे अलग ही पहचान बनाई है। आमिर जिस किरदार को निभाते है उसमे जान डाल देते है। उन्हों ने एक से बडकर एक हिट फिल्में दी है। लोग उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करतें है। आमिर ख़ान की की फैंस फोलोइंग दुनियाभर में है।

फिल्मों के अलावा आमिर अपनी निजी जिंदगी के चलते भी अक्सर चर्चा में रहते है। आमिर खान ने अभी तक दो शादियां की है। ओर दोनों पत्नी के साथ उनका तलाक हो चूका है। उनकी पहली पत्नी से एक बेटा और बेटी है। ओर दुसरी पत्नी किरण से उन्हे एक बेटा है। किरण से उनका तलाक कुछ वक्त पहले ही हुआ था।

पिछ्ले एक कुछ समय से आमिर खान का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री ओर दंगल फिल्म में उनकी बेटी का क़िरदार निभा चुकी फातिमा सना सैख के साठ जोडा जा रहा है। फातिमा उम्र में अमीर खान से बहुत छोटी है। फातिमा को अकसर आमिर खान की फैमिली के साथ देखा जा चूका है।



दरहसल दोनो के बीच रीलेशन की बातो ने tab ज्यादा जोर पकड़ा जब फिल्म क्रिटीक कमाल राशिद खान यानी केआरके ने सनसनीखेज दावा कर के सभी को चौंका दिया।

केआरके ने गुरुवार की सुबह ट्वीट किया, “ब्रेकिंग न्यूज, आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख के साथ जल्द शादी करने वाले हैं. आमिर सना को दंगल फिल्म के वक्त से डेट कर रहे हैं.” केआरके के इस दावे से सभी हैरान हैं. पोस्ट पर दीपक कुमार नाम के यूज़र ने लिखा, “यकीन नहीं हो रहा.” एक ने केआरके का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, “इतनी बड़ी खबर देने के लिए केआरके को मुबारकबाद।

Jaydip Chauhan

Jaydip Chauhan

SEO and News Expert

Next Story