Amrapali Dubey Suhagraat Video: आम्रपाली और निरहुआ का वीडियो इंटरनेट में छाया

Bhojpuri Hot Viral Video: सोशल मीडिया में इन दिनों भोजपुरी गाने जमकर छाए हुए है, उसी तरह इन दिनों भोजपुरी का एक और वीडियो जमकर आग लगा रहा है। दरअसल आपको बता दे की  ‘बत्ती बुतावा हो जियान होत रतिया, आवा प्यार करे के उतरा हाली नथिया, ना तो बाटे-बाते में भोर हो हो।’ आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव पर फिल्माया गया यह बेहद रोमांटिक गाना है।

वैसे तो आम्रपाली और निरहुआ पर कई गाने फिल्माए जा चुके हैं, लेकिन फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस गाने से फैन्स को खास लगाव है. तभी तो निरहुआ के ऑफिशियल चैनल पर इस गाने को 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

इस गाने को कल्पना और रजनीश मिश्रा ने गाया है. फिल्म ‘बॉर्डर’ निरहुआ के बैनर तले रिलीज हुई थी. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज के साथ प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, विक्रांत सिंह, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, आदित्य ओझा, गौरव झा, विजय लाल यादव, विशाल सिंह, अविनाश द्विवेदी और अंशुमान राजपूत हैं. फिल्म में।