Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Anupama 16th May 2024 Written Update: अनुपमा ने यशदीप से मांगी माफी

By Surendra Tiwari

Published on:

Anupmaa News
---Advertisement---
Anupama 16th May 2024 Written Update: मशहूर धारावाहिक अनुपमा में जब से अनुपमा यशदीप के रेस्टोरेंट में पार्टनर बनी है तब से इसमें रोज नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि इनका रेस्टोरेंट खचाखच भरा हुआ है। यशदीप अनुपमा से कहता है कि रेस्टोरेंट पूरा भर चुका है वह उसे वहां आने के लिए कहता है।

भीड़ को संभालने में असक्षम रहते

अनुपम कहती है कि आध्या की तबीयत खराब है, वह बताती है कि वह थोड़ी देर से आएगी। वही विक्रम भी अनुपमा से जल्दी आने के लिए कहता है क्योंकि वह भीड़ को संभालने में असक्षम रहते हैं। कुछ देर पश्चात अनुपम रेस्टोरेंट में पहुंच जाती है, वह देर से आने के लिए यशदीप से माफी मांगती है, तो यश्दीप कहता है कि वह याद रखे कि वह उनकी पार्टनर है, अगर वह ऐसे देर से आएगी तो कैसे काम चलेगा।

Anupama 16th May 2024

वही परितोष और किंजल अनुपमा से मिलते हैं और परितोष अनुपमा से कहता है कि वह वेटर बनने के लिए तैयार है। अनुपम परितोष को प्रेरित करती है और चाहती है कि वह कड़ी मेहनत करें। अब आगे क्या होगा? यह सब आपको Anupama 16th May 2024 में देखने को मिलेगा।

Surendra Tiwari

Hello Reader's, We will give all latest news, latest Auto News, Tech News and Many More.