Anupama 23rd May 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में आध्या और अनुपमा के बीच अनबन दर्शकों को इंटरेस्टिंग लग रही है। इसके 23 मई के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आध्या अपने स्पेशल दिन को लेकर काफी खुश है।
वह जन्मदिन की डेकोरेशन देखकर काफी खुश हो जाती है और अनुज को गले लगा लेती है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि यह डेकोरेशन अनुज ने अनुपमा के साथ मिलकर की है तो वह गुस्सा हो जाती है और पूरी डेकोरेशन खराब कर देती है।
अनुज नाराज हो जाता है
इसे देखकर अनुज नाराज हो जाता है और सोचता है कि वह आध्या और अनुपमा के बीच की दरार को कम नहीं कर पा रहा है। वहीं अनुपमा के रेस्टोरेंट में चेकिंग करने वाले आते हैं, अनुपम उन्हें अपना रेस्टोरेंट दिखती है और खाना भी टेस्ट कराती है जिसे खाकर वह उसकी तारीफ करते हैं।
रेस्टोरेंट को लेकर डर सता रहा है
वही अनुपमा को रेस्टोरेंट को लेकर डर सता रहा है, दरअसल तूसों एक कस्टमर के लिए पाव भाजी लेकर जाता है लेकिन वह चिल्लाने लगता है क्योंकि उसने छोले भटूरे आर्डर किए थे, इसके बाद अनुपमा वहां जाती है और तूसों पर गुस्सा करती है।