Anupama 24th May 2024 written update: अनुपमा पर टूटा दुखों का पहाड, रेस्टोरेंट बंद होने की आई नौबत

Anupama 24th May 2024 written update: पारिवारिक धारावाहिक अनुपमा में अनुपमा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वह हर तरफ से घिर गयी है और उसके रेस्टोरेंट के बंद होने की भी नौबत आ गई है। इसके आगामी एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के रेस्टोरेंट में फूड चेकिंग वाले आए हुए हैं।
इस दौरान अनुपमा अनुज से फोन पर बात कर रही होती है, सभी तूषो फूड चेकिंग वालों के लिए नई डिश लेकर जाता है और उन्हें बताता है कि यह अनुपमा स्पेशल डिश है। तूषो उनके सामने जैसे ही खाना परोशता है तो उसमें कॉकरोच निकलता है, यह देखकर रेस्टोरेंट में मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं और उनके रेस्टोरेंट स्पाइस एंड चटनी को बंद करने की मांग करते हैं।

Anupama 24th May 2024 Episode

यह सब देखकर अनुपमा पूरी तरह से टूट जाती है और सोचती है कि जब इस बारे में यशदीप को पता चलेगा तो यह क्या सोचेगा। अनुपमा याद करती है कि कैसे उसने यशदीप के सामने कॉन्फिडेंस से कहा था कि वह यहां सब कुछ अकेले संभाल लेगी। हालांकि अब Anupama 24th May 2024 Episode में यह देखना होगा कि यशदीप को पता चलने के बाद वह उसका सामना कैसे करेगी।