Anupama
Anupama

Anupama Today Episode Written Update: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा को लेकर इस समय एक बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है, अनुपमा के आने वाले एपिसोड के बारें में आज हम कुछ डिटेल्स लेकर आये है। आने वाले एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है। सोशल मीडया पर अपकमिंग एपिसोड का एक सीक्वेंस लीक हो गया है जिसमें देखा जा सकता है।

अनुपमा (Anupama) सीरियल में आने वाले आज के एपिसोड में एक जबरदस्त ट्विस्ट सामने आने वाला है। इस ट्विस्ट में जब अनुपमा अमेरका में तो खूब तरक्की कर कर काफी खुश होती है।

What Happen Next

वह खूद के बारे में सोचकर इतना सब पाना मेरे लिए एक सपने से कम नहीं है। यशदीप के रेस्टोरेंट के बाहर अनुपमा को लेकर लोगों में काफी नारेबाजी होती नजर आ रही है। लोग ने पत्थरों से रेस्टोरेंट का गेट तोड़ देते है। अनुपमा जमीन पर गिर जाती है और उसे शो की ट्रॉफी वापिस छीन ली जाती है।

यशदीप, अनुपमा को इस सब चीजों का उसे ही कसूरवार बताता है। ये खबक जब शाह हाउस पहुंचती है तो वनराज चिल्लाकर बोलता है, ‘मुझे पता था कि अनुपमा ये सब नहीं संभाल पाएगी।’

Hello Reader's, We will give all latest news, latest Auto News, Tech News and Many More.