Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Anupama Today Episode Written Update: डिंपी ने टीटू को बताया अपनी जिंदगी का काला सच

By Surendra Tiwari

Published on:

Anupmaa Today Episode
---Advertisement---
Anupama Today Episode Written Update: मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में टीटू को डिंपी की जिंदगी का काला सच पता चल गया है। अनुपमा के आगामी एपिसोड में देखने को मिलेगा कि डिंपी ने अपनी शादी से पहले टीटू को अपनी जिंदगी का काला सच बता दिया है वही टीटू रेप की बात सुनकर हैरान रह जाएग, हालांकि वह डिंपी से शादी नहीं तोड़ेगा, बल्कि उल्टा उसे गले लगा लगा।
वही वह जब डिंपी को उसके घर छोड़ने आएगा तो वह गाड़ी में बैठे-बैठे खुली आंखों से सपना देखने लगेगा कि वनराज को उसकी सच्चाई का पता चल गया है और वह उसकी पिटाई कर रहा है, तभी वनराज घर से बाहर आएगा और उसे टीटू पर शक होने लगेगा, वह उसका पीछे करने लगेगा, लेकिन टीटू उसे चकमा देकर भाग निकलेगा।
उधर अनुपमा और यशदीप का रेस्टोरेंट स्पाइस एंड चटनी अच्छा चल रहा होगा, तभी वहां दूसरे रेस्टोरेंट का मालिक आएगा, यशदीप अनुपमा को उसके बारे में बताया, अनुपमा बताएगी कि उसने उसे नौकरी का ऑफर दिया था लेकिन उसने मना कर दिया। अब आगे Anupama Episode में यह देखना होगा कि क्या वनराज को टीटू की सच्चाई पता चल पाएगी!

Surendra Tiwari

Hello Reader's, We will give all latest news, latest Auto News, Tech News and Many More.