Anupama 25 May 2024 Written Update: मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जमकर बवाल हो रहा है, इसके लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और यशदीप के रेस्टोरेंट स्पाइस एंड चटनी में फूड क्रिटिक्स आए थे और वहां उन्हें उनकी बिरयानी में कॉकरोच मिला था, इसके बाद रेस्टोरेंट में खूब बवाल हुआ और वह उन्हें धमकी देकर चले गए।
अब इसके लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि फूड क्रिटिक्स के जाने के बाद अनुपमा का पहला शक अपने बेटे तूषो पर जाएगा, अनुपमा उससे कहेगी कि वैसे तो वो काम नहीं करता लेकिन आज उसने मां का इंतजार भी नहीं किया और खाना सर्व करने चला गया।
लेकिन तूषो उल्टा अनुपमा पर ही सवाल उठाते हुए कहेगा कि बिरयानी ठंडी ना हो जाए इसलिए वह उसे सर्व करने गया था, आपको मेरा शुक्रगुजार होना चाहिए कि मैंने स्थिति संभाल ली।
इसी बीच वहां यशदीप भी बीजी के साथ पहुंच जाएगा और जब उसे इस बारे में पता चलेगा तो वह अनुपमा को खूब सुनाएगा।
इसी बीच अनुज अनुपमा की साइड लेने की कोशिश करेगा और यशदीप और अनुपमा के बीच दखलअंदाजी करेगा तो यशदीप उससे कहेगा कि आप चुप रहिए मिस्टर कपाड़िया ये मेरे और मेरे बिजनेस पार्टनर के बीच की बात है, आपको इसमें दखल देने की कोई जरूरत नहीं है।