Anupamaa 12 May 2024 Written Update: मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों दर्शकों को काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है, इसके आगामी एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा यशदीप के घर जाएगी और उसे और बीजी को लोन चुकाने के लिए आर्थिक मदद करेगी लेकिन यशदीप और बिजी उसके सामने एक शर्त रखेंगे कि वह उनके पैसे तभी स्वीकार करेंगे जब वह उनके रेस्टोरेंट ‘स्पाइस एंड चटनी’ में पार्टनर बनेंगी।
अनुपमा थोड़ा विचार विमर्श करने के बाद अनुपमा इस ऑफर को स्वीकार कर लेगी, जिसके बाद बीजी की खुशियों का ठिकाना नहीं रहेगा कि बिजनेस के लिए सही लेकिन यशदीप और अनुपमा के बीच पार्टनरशिप शब्द तो जुड़ गया।
इसके बाद अनुपम घर जाएगी और अनुज को इसके बारे में बताएगी कि उसने सारे पैसे यशदीप को दे दिए ताकि वह अपने रेस्टोरेंट का कर्ज चुका सके, यह सुनकर श्रुति उसे बेवकूफ बताते हुए कहेंगी कि उसने सारे पैसे यूं ही उड़ा दिए, तब अनुपम उसे बताएगी कि वह उनके रेस्टोरेंट में पार्ट में बन गई है, यह सुनकर श्रुति उसे चिड़ने लगेगी। अब आगे क्या होगा? यह सब जानने के लिए आपको Anupama 12 May 2024 एपिसोड देखना होगा।