Anupamaa New Episode Today Update: अनुपमा ने सिखाया आध्या को डांस, देखकर खुश हुए अनुज

Anupamaa New Episode Today Update: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है। अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की तोषू कहता है अरे आप गई तो ऐसे थी कि वापस नहीं आओगी। अनुपमा कहती है कि मैंने सोचा था तुझे कल हिसाब हूं, लेकिन सोचा आज ही दे दूं। तोषू कहता है कि अरे आप ब्लैंक चेक दे दो, मैं खुद भर दूंगा।

 

इस पर अनुपमा बैग से एक लंबी लिस्ट निकालती है और कहती है यह तेरा हिसाब है अब तक का तो तू पहले अपना हिसाब दे। अनुपमा की बात सुनकर तोषू के पसीने आ जाते हैं। इसके बाद वह कहती है कि जो मैंने पैसे जीते हैं, उसका क्या करना है वो मैं खुद डिसाइड करूंगी और कोई नहीं।

 

वही आगे के सीन में आप देखेंगे की अनुपमा आध्या को डांस प्रैक्टिस करती हुई दिखाई देने वाली है। कई बार आध्या अपने डांस स्टेप्स भूल जाती है जो की अनुपमा देखती है और फिर अनुपमा सीखने के लिए आती है। ये सब कुछ देखकर अनुज काफी दिखाई देता है।

 

अनुज और यशदीप की रास्ते में टक्कर हो जाती है। इस दौरान बीजी भी वहां होती है और वह पूछती है कि तू शादी कब कर रहा है? मैं बोलती हूं कि जल्द शादी कर लेनी चाहिए। यशदीप फिर कहता है कि अच्छा हुआ आप जाने से पहले मिल लिए। अनुज कहता है कि हां आप भारत जाने से पहले मिलना जरूर तो यशदीप कहता है कि अनुपमा जी से मिले बिना मैं जाऊंगा नहीं। अनुज को यह बात पसंद नहीं आती।