Netflix Upcoming Web Series: Jaane Jaan से लेकर Sex Education 4 तक नेटफ्लिक्स में अक्टूबर महीने में रिलीज़ होने जा रही ये 5 वेब सीरीज
Netflix Upcoming Web Series: सितंबर का महीना आधे से ज्यादा खत्म हो गया है, सितंबर को खत्म होने में लगभग 10-12 दोनों का समय बचा है.
Netflix Upcoming Web Series: सितंबर का महीना आधे से ज्यादा खत्म हो गया है, सितंबर को खत्म होने में लगभग 10-12 दोनों का समय बचा है और इसके बाद अक्टूबर शुरू हो जाएगा, जिसमें ढेरों फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज होगी, हालांकि अभी इस महीने भी कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है, आज यहाँ हम आपको सितंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
Jaane Jaan
'जाने जान' नेटफ्लिक्स पर आने वाली एक सस्पेंस थिएटर फिल्म है, जिसके लीड रोल में आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर जगदीप अहलावत और विजय वर्मा नजर आएंगे, यह फिल्म कीगो हिगाशिनो के 2005 के जापानी नोवेल 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' का रूपांतरण है, बता यह फिल्म 21 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Sex Education 4
सेक्स एजुकेशन के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और अब इसका चौथा सीजन आने के लिए तैयार है, इस इंग्लिश वेब सीरीज के तीनों सीजन सफल रहे हैं जिसके बाद इसका 14 सीजन इसी महीने रिलीज किया जाएगा, बता दे 'सेक्स एजुकेशन सीजन 4' 21 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर आएगा।
Spy Kids: Armageddon
रॉबर्ट रोड्रिग्ज के डायरेक्शन में बनने वाली हॉलीवुड फिल्म 'स्पाई किड्स: आर्मागेडन' भी रिलीज होने के लिए तैयार है, बता दे यह फिल्म स्पाई किड्स सीरीज की पांचवी फिल्म है, जो 22 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Love Is Blind Season 5
मशहूर कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज 'लव इज ब्लाइंड' का नया सीजन इसी महीने रिलीज किया जाएगा, जानकारी के लिए आपको बता दें इस ड्रामा वेब शो के अब तक चार्ज सीजन आ चुके हैं और अब 22 सितंबर 2023 को 'लव इज ब्लाइंड सीजन 5' नेटफ्लिक्स पर आने वाला है।