2 बच्चों की Kareena Kapoor संग रोमांटिक सीन शूट करते हुए Vijay Varma के छूटे पसीने, बताया "फिर करीना ने."

Jaane Jaan Web Series: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर विजय वर्मा और जगदीप अहलावत कि जल्द ही एक वेब सीरीज रिलीज होने वाली है.

Surendra Tiwari
Published on: 19 Sep 2023 4:03 AM GMT
2 बच्चों की Kareena Kapoor संग रोमांटिक सीन शूट करते हुए Vijay Varma के छूटे पसीने, बताया फिर करीना ने.
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Jaane Jaan Web Series: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर विजय वर्मा और जगदीप अहलावत कि जल्द ही एक वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसका ये तीनों मिलकर खूब प्रमोशन कर रहे हैं, दरअसल ये जल्द ही एक क्राईम, थ्रिलर वेब सीरीज 'जाने जान' में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए विजय वर्मा और एक्ट्रेस करीना कपूर खान पंजाबी कुड़ी शहनाज गिल के टॉक शो 'देसी वाइब्स' में पहुंचे। इस दौरान विजय और करीना ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की, और उनके साथ काम के एक्सपीरियंस को बताया, साथ ही उन्होंने अपकमिंग वेब सीरीज 'जाने जान' में होने वाले एक रोमांटिक सीन के बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वो सीन करते वक्त उन्होंने क्या महसूस किया।

मेरे पसीने छूट गए...

दरअसल 'जाने जान' वेब सीरीज में एक रोमांटिक सीन है, जिसमें विजय वर्मा और करीना कपूर खान नजर आने वाले हैं, यह सीन विजय के लिए आसान नहीं था, उन्होंने इस पर बात करते हुए बताया कि- उस सीन में करीना रोमांटिक अंदाज में मेरी तरफ देख रही है और गाना गा रही हैं, जैसे ही यह सीन आया मेरे पसीने छूट गए। विजय वर्मा ने करीना कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि जब वह परफॉर्म करती है तो बेहद खूबसूरत लगती हैं। साथ ही उन्होंने बताया की सभी के और करीना कपूर के सपोर्ट की वजह से वो ये सीन कर पाए है.

इसके अलावा शहनाज गिल ने भी करीना कपूर की तारीफ की और उन्हें बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस बताया। खैर करीना कपूर इन दिनों 'जाने जान' को लेकर चर्चाओं में है, बता दें इस वेब सीरीज को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है और यह कीगो हिगाशिनो द्वारा लिखे गए 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' नोबेल पर आधारित है। बता दे यह सीरीज 21 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

Surendra Tiwari

Surendra Tiwari

20 Year Experience of Content Writing

20 Year Experience of Content Writing, Write on Cricket, Entertainment, Sports, Politics, Buisness and Other News. Work With Vindhya Bhaskar Since 2019

Next Story