ऋतिक और प्रभास साथ नजर आएंगे…तो फिर 2 साल बाद बॉलीवुड में लौटेगा ये एक्टर

नई दिल्ली : ऋतिक और प्रभास साथ नजर आएंगे। जी हां, बॉलीवुड निर्देशक ओम राउत , ऋतिक रोशन और बाहुबली स्टार प्रभास को लेकर एक्शन फिल्म बना सकते हैं । यह पहली बार होगा जब ऋतिक और प्रभास को एक साथ पर्दे पर देखा जाएगा । रिपोर्ट के अनुसार , इस फिल्म को लेकर निर्माता – निर्देशक जल्दी ही आधिकारिक घोषणा करने वाले हैं ।

मेगा बजट फिल्म के लिए प्रभास ने अपनी ओर से हामी भर दी है जबकि ऋतिक रोशन से बातचीत अभी चल रही है । फिल्म के निर्माता जल्द इसकी स्टारकास्ट की आधिकारिक घोषणा करेंगे ।

2 साल बाद फिर लौटेगा एक्टर शाहरुख खान

शाहरुख खान की अगली फिल्म हिरानी। शाहरुख खान पिछले 2 साल से फिल्मों से दूर हैं । फिल्म ‘ जीरो ‘ के बाद उन्होंने अपनी किसी फिल्म का ऐलान नहीं किया है । अब खबरें आ रही है कि किंग खान अपनी अगली फिल्म राजकुमार हिरानी के साथ करने के लिए तैयार हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक , यह इमीग्रेशन पर आधारित एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी ।

फिल्म की कहानी पंजाब से कनाडा तक शूट की जाएगी । शाहरुख इस भूमिका के लिए अपने बाल बढ़ा रहे हैं । उनका किरदार हास्य से भरपूर है । टीम फिलहाल अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल के लिए परमिशन मिलने के इंतजार में है ।