Pawan Arunita बर्फ की वादियो में नज़र आए इस तरह Quality Time Spend करते, दिखे इतने करीब

पवनदीप और अरुणिता बर्फ की वादियों में इस तरह क्वालिटी टाइम बता दे नजर आए और आ चुके हैं और भी करें जी हां दोस्तों इंडियन आईडल सीजन १२ ख़तम हो चुके हैं बड़े-बड़े स्ट्रीट से कई सारे लोगों के बीच से एक ऐसी परफॉर्मेंस देते हैं जो भारत की जनता को इनका दीवाना बना देती है और अब यह भारत के बहार जा कर आ चुके हैं लंदन में पहुंच चुके हैं पवनदीप और अरुणिता दोनों का इंटरनेट पर पवनदीप और अरुणिता वीडियो में बर्फ की वादियों में इस तरह से खेलते नजर आते हैं सुनो का मजा लेते नजर आते हैं.

और उसके साथ नजर आ रहे हैं इंडियन आइडल की सायली कांबले और मोहम्मद दानिश बिहार कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो आइडल में टॉप पर रहे थे और यही अब वर्ल्ड टूर करते नजर आ रहे हैं इस तरह से और पवनदीप और अरुणिता के अपकमिंग गानों का इंतजार है कि और बढ़ चुका है कि इन दोनों के कई सारे गाने आ चुके हैं और अब बस रिलीस होने की देरी है दोस्तों इंडियन आइडल ख़तम हुवे काफी समय बिट चुका है पर अभी भी पवनदीप और अरुणिता की लोकप्रियता ऐसी ही बानी हुई है.