Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Pawandeep के दूसरे गाने फुरसत से कटा Arunita kanjilal का पत्ता, साउथ की इस एक्ट्रेस ने मारी बाजी

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) से ही पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) की कैमेस्ट्री को लोग पसंद करते आ रहे हैं। हाल ही में दोनों का एक गाना आया था जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया। एक कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक दोनों ने शो के बाद प्रोड्यूसर राज सुरानी के तीन गाने साइन किए थे। अब दूसरे गाने को लेकर थोड़ा विवाद सामने आ रहा है। दरअसल अरुणिता दूसरे गाने में नजर नही आएंगी। कहा गया कि वो एक्टिंग में कफर्टेबल नहीं हैं। हालांकि वो गाना गा रही हैं। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि अरुणिता के पिता नहीं चाहते कि उनकी बेटी और पवनदीप का लव एंगल दिखाया जाए। इसलिए अरुणिता कॉन्ट्रेक्ट के वाजबूद पीछे हट गईं।

अब इस मुद्दे पर अपडेट सामने आई है। नए गाने में साउथ एक्ट्रेस चित्रा शुक्ला नजर आएंगी। उन्होंने अरुणिता को रिप्लेस कर दिया है। पवनदीप ने भी एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए इस बात को कंफर्म किया है और वो अपने दूसरे गाने के लिए काफी एक्साइडेट भी हैं। चित्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो पवनदीप के साथ नजर आ रही हैं। इस गाने का नाम फुरसत होगा।

Pawandeep के दूसरे गाने फुरसत से कटा Arunita kanjilal का पत्ता, साउथ की इस एक्ट्रेस ने मारी बाजी