Instagram Viral Reel: 'कैमरामैन जल्दी फोकस करों' जानिए कौन ये जिसकी आवाज हर जगह है छाई
इंस्टाग्राम हो या फिर यूट्यूब यह शख्स हर जगह छाया हुवा है।
Instagram Viral Reel: 'कैमरामैन जल्दी फोकस करों' जानिए कौन ये जिसकी आवाज हर जगह है छाई
अभी का समय मे सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग रातो रात वायरल होके फेमस हो जाते। आए दिन हमें ऐसी ही वायरल वीडियो देखने के मिलते रहते है। इन दिनों लोगो के बीच इंस्टाग्राम रील का काफ़ी क्रेज़ देखने को मिलता है। हाल ही मे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे सायद ही कोई सोशल मीडिया यूजर होगा जिस ने ना देखा हो।
'कैमरामेन जल्दी फोकस करो’ ’जल्दी वहा से हटो’ ये लाइम सायद आपके कानो पर भी पड़ी होंगी। या इसकी वीडियो आपने जरूर देखि होगी। वीडियो मे देखा जा सकता है के बनयान पहले एक शख्स रोड पर हाथ मे लाउड स्पीकर पर एक शख्स ये बोलते नज़र आ रहा है।
इंस्टाग्राम हो या फिर यूट्यूब यह शख्स हर जगह छाया हुवा है। लेकिन वीडियो मे दिखाई दे रहा ये शख्स आखिर है कौन ये हर कोई जाने के लिए उत्सुक है। वीडियो मे माइक पर बोलने वाला यह शख्स बिहार के मुजफ्फरनगर के छोटे गांव का है। इस शख्स का नाम रोहित सिंह है। बता दे यह वीडियो उस समय का है जब लोकलडाउन के समय उसके गाँव मे क्रिकेट मैच चल रहा था और रोहित कमेंट्री कर रहे थे।