Jhanak 24th May 2024 Written Update: अनिरुद्ध से अलग रहने के लिए जनक को मुंह मांगी कीमत देगी अर्शी

Jhanak 24th May 2024 written update: स्टार प्लस के प्रसिद्ध धारावाहिक जनक में रोज नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, इसके लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया था कि झनक-अनिरुद्ध डिनर करने गये थे और वापस घर काफी देर से लौटे थे।
इसके लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी उनसे पूछती है कि तुम लोग बस खाना खाने गए थे तो इतनी देर से कैसे लौटे! इस पर जवाब देते हुए अनिरुद्ध कहता है कि हम लोग तो खाना खाकर रेस्टोरेंट से जल्दी निकल गए थे लेकिन बीच में तूफान आने की वजह से हमें घर लोटने में देरी हो गयी।
अर्शी के अलावा जनक और अनिरुद्ध से घर के अन्य मेंबर भी ऐसे ही सवाल करेंगे, जिसके बाद अनिरुद्ध उनसे रहेगा कि जब से जनक यहां आई है तब से उसे बेइज्जत किया जा रहा है। अनिरुद्ध कहता है कि उसके श्रीनगर जाने से पहले वह उसे बस एक ट्रीट दे रहा था ताकि उसे अच्छा लगे।

Jhanak 24th May 2024 written update

वही अर्शी झनक को अनिरुद्ध से दूर जाने के लिए मुंह मांगी कीमत देने के लिए तैयार है। वह झनक से कहती है कि उसे अनिरुद्ध की लाइफ से जाने के लिए कितने पैसे चाहिए, इस पर झनक कहती है ‘क्या तुम्हें लगता है कि वह ये सब पैसे के लिए कर रही है’।